स्वदेशी जागरण मंच ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हिल स्टेशन पर आतंकियों द्वारा की गई कायराना निर्मम नरसंहार का पूरा देश ही नहीं अपितु विश्व के कई देश निंदा कर रहे हैं | इस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी गई जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हैं ।
रायपुर के उद्योगपति दिनेश मीरानिया भी इस घटना के शिकार हो गए। देश मे इतनी बड़ी विभत्सना पहले कभी नहीं देखी। इस नरसंहार से कई परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है । खुशीया मनाने गए परिवार में आज गमहिन और शोक का माहौल है | आतंकवादियों ने जिस तरह से मजहब के आधार पर नरसंहार किया है इसकी स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई घोर निंदा करता है । ईश्वर से प्रार्थना है की, शोक संतप्त परिवारों को इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें |
प्रदेश संयोजक जगदीश पटेल ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच, भारत सरकार से यह आग्रह करता है कि घटना में शामिल आतंकियों एवं मददगारो पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें कठोर सजा दी जाए |