एंटरटेनमेंट
सुपरस्टार सलमान खान का 60वां जन्मदिन

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिसे उनके चाहने वाले सालों से पूरा होते देखना चाहते हैं; सलमान खान ने कई इंटरव्यू और शो में खुलकर कहा है कि उन्हें शादी न करने का कोई पछतावा नहीं है, लेकिन वह पिता बनना जरूर चाहते हैं और भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट से लेकर टीवी शो तक में सिंगल फादर बनने, सरोगेसी के जरिए बच्चा पाने और गोद लेने की इच्छा जता चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि गोद लेने की प्रक्रिया लंबी और जटिल होने के कारण यह सपना अब तक पूरा नहीं हो सका.

