Sportsखेल

सनराइजर्स ने क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में किया रिटेन

आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की jरिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी हो चुकी है। गुरुवार को सभी 10 फ्रेंचाइजी ने उन नामों का एलान किया, जिन्हें वह आईपीएल 2025 के लिए बरकरार रखना चाहते हैं। वहीं, कई बड़े खिलाड़ियों का सफर पिछली फ्रेंचाइजी के साथ समाप्त हो गया है और उन्हें अब अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन में उतरना पड़ेगा।

राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें पांच कैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी हैं। अब इनके पास ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने का मौका नहीं होगा। राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को सबसे ज्यादा 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को 14-14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। शिमरोन हेटमायर को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। ये सभी कैप्ड हैं। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में राजस्थान ने संदीप शर्मा को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया है। राजस्थान का फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्होंने अपने स्टार परफॉर्मर जोस बटलर, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को रिलीज कर दिया है और अब टीम उन्हें खरीदने पर ही शामिल कर पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button