खेल
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की उम्मीदों पर फेरा पानी

आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी.
SRH ने 6 विकेट से जीता मैच
लखनऊ द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद (SRH) ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 59 रन बनाए. उन्होंने 20 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए.
वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 35 रन और कामिंदु मेडिंस ने महत्वपूर्ण योगदान देकर जीत की नींव रखी.