छत्तीसगढ़राज्य

स्वच्छता साइक्लाथाॅन रैली निकालकर जन-जन को विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता सन्देश

रायपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में जोन 8 के तहत रायपुरा में पंडित गिरजाषंकर शासकीय स्कूल परिसर में जोन 7 के तहत मोहबाबाजार और डुमरतालाब कुकुरबेडा शासकीय स्कूल परिसर में जोन 9 द्वारा सड्डू क्षेत्र की शासकीय स्कूल परिसर में जोन 10 की टीम द्वारा टाइम्स आॅफ इंडिया समूह की प्रत्यक्ष सहभागिता से श्रीराम शर्मा मिंटु स्कूल परिसर में विद्यार्थी बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रम विविध रूप से रखे गये । बच्चों को स्वच्छता का जीवन में महत्व समझाया गया एवं उनसे अपने घर के बडो एवं अभिभावको को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने सहभागी बनने का आव्हान किया गया।
जोन 8 क्षेत्र में रायपुरा की पंडित गिरजाषंकर शासकीय स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता साइक्लाथाॅन के तहत स्लो साइकिलिंग रेेस स्पर्धा में विद्यार्थी बच्चों ने वार्ड पार्षद वीरेन्द्र देवांगन, जोन 8 जोन कमिष्नर ए.के. हालदार, प्राचार्या सुश्री यादव की उपस्थिति में उत्साह के साथ बडी संख्या में भाग लिया। स्वच्छता पर आधारित कविता एवं निबंध स्पर्धा में भी बच्चों ने सक्रियता से भाग लेकर जनजन को स्वच्छता का सकारात्मक संदेष वार्ड 69 के क्षेत्र मंे दिया गया। स्कूल में स्लो साइकिलिंग रेस के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर जोन 8 द्वारा वार्ड पार्षद एवं जोन कमिष्नर की उपस्थिति में प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया। जोन 7 द्वारा जोन क्षेत्र में डुमरतालाब मोहबाबाजार, कुकुरबेडा शासकीय शालाओं मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता साइक्लाथाॅन का आयोजन रखा गया । जिसमें शाला के विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया एवं नागरिको को स्वच्छता का सुन्दर संदेष दिया। इस हेतु स्कूल के बच्चों को जोन 7 की ओर से प्रोत्साहित किया गया। जोन 9 ने शासकीय शाला सड्डू परिसर से सड़क मार्गो में विद्यार्थी बच्चों एवं षिक्षक षिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता से जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्वच्छता रैली निकाली एवं बच्चों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली । जोन 10 के क्षेत्र में जोन 10 द्वारा टाइम्स आॅफ इंडिया समूह की सक्रिय सहभागिता से श्रीराम शर्मा मिंटू हायर सेकेण्डरी स्कूल डुमरतराई में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता आयोजन रखा गया। आयोजन में विषय विषेषज्ञों एवं एनजीओ द्वारा जीवन मंे स्वच्छता के महत्व को स्कूली बच्चों को समझाया गया एवं स्वच्छता से संबंधित सामूहिक शपथ सभी उपस्थितजनों द्वारा ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button