घरेलू शेयर बाजार में हफ्त के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती लौटी और हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। इससे पहले सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे सेशन के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अंकाें की मजबूती के साथ 80100 के पार पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 24350 के पार निकल गया। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 178.97 (0.22%) अंकों की बढ़त के साथ 80,126.41 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी 46.41 (0.19%) अंक चढ़कर 24,366.95 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में एलटी फूड्स के शेयर 11% तक मजबूत हुए जबकि मारुति सुजूकी के शेयर 3% उछले।
Leave a Reply