अजब- गजब किस्सा : युवतियों ने लिया पैसा और भागी फिर हुआ ये…
अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने अपहरण के आरोप पर मध्य प्रदेश के दमोह व सागर के छह आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने सरगुजा के दो युवकों का अपहरण किया था। अपहृत युवकों के माध्यम से तीन युवतियों से विवाह के लिए घरवालों ने रुपये लिए थे। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से युवतियों के भाग जाने के बाद आरोपितों ने शादी तय कराने वाले दोनों युवकों का अपहरण कर लिया था। इनकी मंशा दी गई रकम की वसूली करना थी। पुलिस ने अपहृत युवकों को बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में अपहरण का एक मामला पंजीकृत किया गया था। प्रकरण के अनुसार बड़ा दमाली निवासी दिनेश मरावी 19 जनवरी को अंबिकापुर जाने के नाम से घर से निकला था।
उसी रात 12 बजे दिनेश ने पत्नी को फोन किया कि वह अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ बुधवारी बाजार अजिरमा के पास गया था। उसी दौरान कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया है।
रेल्वे स्टेशन अंबिकापुर से ट्रेन में बैठाकर ले जाने और रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।
तब दिनेश के पिता ने बेटे द्वारा दिए गए फोन पे नंबर पर क्रमशः 15 हजार व 20 हजार रुपये का भुगतान कर दिया।