बिलासपुर। प्रार्थी अंकित गुप्ता पिता स्वर्गीय बलदेव प्रसाद गुप्ता 26 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड बिलासपुर का 6 अप्रैल को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोरमी निवासी प्रशांत धुरी विद्युत विभाग का 11 kV कंडक्टर तार को 5 अप्रैल को जम्फर बंद कर मीटर तार को काटकर चोरी कर ले गया है जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान प्रशांत धुरी को पकडकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथी अनिल धुरी एवं योगेंद्र धुरी के साथ मिलकर बिजली तार चोरी करना स्वीकार किये। प्रकरण के आरोपी के दोनों साथी का पता तलाश कर थाना लाकर तीनों आरोपियों की कब्जे से एल्युमिनियम का कंडक्टर तार लंबाई करीबन 300 मीटर कीमती 15000 रुपए बरामद कर आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
प्रशांत कुमार धुरी पिता रामकुमार धुरी उम्र 19 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
योगेंद्र धुरी पिता मनोज कुमार धोरी उम्र 19 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
अनिल धुरी पिता शिवकुमार धुरी उम्र 19 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर