छत्तीसगढ़देश

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आज शेयर बाजार में छुट्टी…

आज के स्पेशल हॉलिडे के बाद शेयर बाजार में जनवरी में एक और छुट्टी होगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार में 26 जनवरी को छुट्टी रहेगी

अयोध्या: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते आज शेयर बाजार में छुट्टी है. साथ ही सोमवार को फॉरेक्स, करेंसी मार्केट पूरे दिन बंद रहेंगे. 20 जनवरी को सेंसेक्स 259 अंक गिरकर 71,423 पर बंद हुआ था. इक्विटी मार्केट में अब मंगलवार को कारोबार होगा.

बता दें कि, आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. इसको लेकर अयोध्या पूरी तरह तैयार है. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा. आज के स्पेशल हॉलिडे के बाद शेयर बाजार में जनवरी में एक और छुट्टी होगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार में 26 जनवरी को छुट्टी रहेगी. उसके बाद मार्च में 8 तारीख को पब्लिक हॉलिडे है. महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार में छुट्टी रहेगी.

यहाँ होगा राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का LIVE प्रसारण

राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज़ पर देखा जा सकता है. साथ ही अन्य कई नेशनल चैनल पर भी घर बैठे देखा जा सकता है. साथ ही ऑनलाइन डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. डीडी न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर 40 कैमरे लगाए हैं. जिससे राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button