
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 184.74 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,878.60 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 53 अंक यानी 0.20 प्रतिशत फिसलकर 26,125.70 अंक पर आ गया। बाजार में शुरुआती दबाव के चलते निवेशकों में सतर्कता देखी गई।


