
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। मंगलवार को बाजार में सपाट शुरुआत के बाद बेंचमार्क इंडेक्स फिसल गए। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 383.69 (0.51%) अंक टूटकर 73,511.85 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 140.21 (0.62%) अंक टूटकर 22,302.50 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयरों में पांच प्रतिशत का उछाल दिखा। दूसरी ओर, पावर ग्रिड के शेयर 3.62% तक टूट गए।