
रायपुर। राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 30 दिसंबर रात 11:59 बजे तक चलेगी। परीक्षा 22 फरवरी को प्रारंभिक (प्रिलिम्स) के रूप में आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 238 पदों पर नियुक्ति की जाएगी — जिसमें 17 विभाग शामिल हैं। इनमें से प्रमुख रिक्तियाँ इस प्रकार हैं: 14 पद डिप्टी कलेक्टर के लिए, 28 पद डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) के लिए, जबकि सबसे अधिक — 51 पद — नायब तहसीलदार के लिए निर्धारित किए गए हैं।
आयोग ने यह बताया है कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म निशुल्क भर सकेंगे, जबकि अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पूरा कर लें।


