छत्तीसगढ़राज्य

तेलीबांधा के उद्यान से झूलों को 24 घंटे के अंदर हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करे : मीनल चौबे

रायपुर। महापौर मीनल चौबे द्वारा तेलीबांधा परिसर का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें नगर पालिक निगम, रायपुर से अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उपअभियंता तथा जोन क्र. 03 जोन आयुक्त एवं जोन के समस्त टीम थी एवं कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान निम्नानुसार त्रुटियां पाई गई:-
1. तेलीबांधा परिसर के भीतर जल विहार कालोनी की तरफ निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय बंद पाया गया।
2. तेलीबांधा परिसर में जोन-बी. के मैथिलीशरण गुप्त उद्यान में बहुतायत मात्रा में झूले लगाये गये हैं, जिनके कारण उद्यान का क्षेत्रफल बहुत कम होना पाया गया।
3. तेलीबांधा पाथ-वे पर नेत्र चिकित्सालय के समीप निर्मित पार्किंग एरिया से तेलीबांधा परिसर एंट्री में बोलाडर््स लगाने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि बड़ी गाड़ियां तालाब परिसर में प्रवेश ना कर सके।
4. तेलीबांधा परिसर में कंपनी द्वारा निर्मित छोटे-छोटे क्योस्क बहुत ही अव्यवस्थित तरिके से स्थापित पाये गये।
5. तेलीबांधा परिसर में पाथ-वे पर तीव्र गति से गाड़ियों का आवागमन भी पाया गया, जिससे कि आमजनों को दुर्घटना की संभावना पाई गई।

निरीक्षण के उपरांत महापौर मीनल चौबे ने कंपनी को जमकर फटकार लगाई और निगम के अधिकारियों को आदेशित किया कि 24 घंटे के अंदर मैथिलीशरण गुप्त उद्यान से झूला हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करें, अन्यथा कंपनी का सारा अनुबंध निरस्त कर दिया जाये। मीनल चौबे ने कहा कि मैथिलीशरण गुप्त उद्यान जनता की धरोहर है और रहेगा। जल्द ही उद्यान जनता को उद्यान के रूप में उपलब्घ कराया जायेगा।सुलभ शौचालय को तुरंत आम जनता के लिए खोलने के आदेश दिए.
कंपनी के द्वारा जो भी अनियमितता की जा रही हे उसे तत्काल सुधारने के निर्देश दिये और संबंधित अधिकारियों को लगातार अवलोकन करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button