छत्तीसगढ़राज्य

एसएसपी ने ली अनुशासनात्मक जनरल परेड, उत्कृष्ट टर्नआउट वाले जवान प्रशंसित

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा पुलिस लाइन बिलासपुर में परेड ग्राउंड पर जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। एसएसपी श्री सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा पूरे परेड का निरीक्षण कर अधिकारियों व जवानों के अनुशासन, टर्नआउट तथा शारीरिक फिटनेस का आकलन किया गया।

परेड में वर्दी की साफ-सफाई, साजसज्जा एवं टर्नआउट के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, जिनका टर्नआउट मानकों के अनुरूप नहीं था, उन्हें सुधार हेतु निर्देशित किया गया एवं आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त परेड ड्रिल कराई गई। आरक्षक क्रमांक 948 रामचंद्र साहू (थाना अजाक ) को सर्वश्रेष्ठ वर्दी टर्नआउट के लिए मंच पर बुलाकर अन्य सभी को आदर्श प्रस्तुत किया गया कि एक उत्कृष्ट वर्दी किस प्रकार होनी चाहिए।

परेड के उपरांत वाहनों की निरीक्षण प्रक्रिया भी की गई, जिसमें एसएसपी महोदय ने मोटर व्हीकल शाखा के रखरखाव, वाहनों की फिजिकल कंडीशन, माइलेज रजिस्टर एवं ड्राइवर डायरी की जांच की। ड्राइवरों को वाहनों के उचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।

परेड के दौरान स्क्वाड ड्रिल कराई गई तथा शस्त्र अभ्यास कराया गया। समस्त अधिकारियों एवं जवानों को उनके जातीय हथियार जैसे SLR, INSAS, AK-47, पिस्टल आदि के उपयोग, खोलना-जोड़ना एवं हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया। अभ्यास के उपरांत जिन जवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया, उन्हें पुरस्कृत किया गया तथा जिनकी हैंडलिंग कमजोर पाई गई, उन्हें रिफ्रेशर कोर्स हेतु निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ओ.आर. पेशी ली गई, जिसमें कुल 16 कर्मचारियों को उनके द्वारा की गई त्रुटियों हेतु स्पष्टीकरण हेतु बुलाया गया। उनके स्पष्टीकरण सुनने समस्याओं का निराकरण किया गया और भविष्य में ऐसी गलतियाँ न दोहराने हेतु समझाइश दी गई। साथ ही, 4 पुलिसकर्मियों द्वारा रखी गई व्यक्तिगत समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित शाखाओं को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।

परेड के समापन अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप जिले में बेहतर बेसिक पुलिसिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए। अपराधियों की गिरफ्तारी, फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान और आमजन को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने बीट प्रणाली को प्रभावी बनाने पर विशेष बल दिया। प्रत्येक आरक्षक, प्रधान आरक्षक एवं अधिकारी को उनके कार्यक्षेत्र निर्धारित कर दायित्व सौंपने के निर्देश दिए गए। सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्रों में बीट प्रभारी एवं अधिकारियों का नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए गए ताकि आम नागरिक सीधे संपर्क कर सकें।

इसके अतिरिक्त, सभी अधिकारियों एवं जवानों से यह जानकारी ली गई कि उनके द्वारा किए गए कार्यों में कौन से कार्य सराहनीय रहे, किन्हें अब तक उपयुक्त सम्मान या इनाम नहीं मिला। इस दौरान निम्नलिखित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की विशेष सराहना की गई और भुवनेश्वर साहू थाना तखतपुर को ‘कॉप ऑफ द ईयर’, नगद पुरस्कार, स्वतंत्रता दिवस सम्मान एवं उत्कृष्ट विवेचक की श्रेणियों में नामांकित करने हेतु प्रस्तावित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के इस पारदर्शी, प्रोत्साहन-प्रधान और अनुशासनिक दृष्टिकोण से उपस्थित सभी अधिकारी एवं जवान उत्साहित हुए और भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button