
जिला वन अधिकारी कार्यालय परिसर में निर्मित मतदान केंद्र को छत्तीसगढ़ी बोली भाखा एवं वन संपदा से सुसज्जित कर आकषर्क केंद्र का निर्माण किया गया है। जहां मुख्य द्वार से लेकर प्रांगण को वन संपदा से आच्छादित कर के छांव प्रदान किया गया है। मतदाता प्रतीक्षा स्थल को छत्तीसगढ़ी भाखा में ठउर नाम दिया गया है।
मतदाताओं को बूथ के भीतर जाने के लिए लाइन लगने पर कोई भी असुविधा नहीं होगी। मतदाताओं के लिए बैठने के लिए कुर्सी और बैंच की व्यवस्था की गई है। साथ ही बूथ में आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए है। मतदाताओं के लिए मतदाता प्रतीक्षा कक्ष बनाए गए है। जहां पर मतदाता कूलर में बैठकर कर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकते है। मतदाताओं के लिए बूथ की जानकारी के लिए पोस्टर भी लगाए गए है।
मतदान केंद्र की सजावट से लेकर यहाँ रुकने के लिए व्यवस्थित माहौल तैयार किया गया है। महिला कर्मचारी होते हुए भी हम यह स्वतंत्र एवं बिना किसी भय से रह सकेंगे यह टॉयलेट से लेकर कमरे में बिस्तर, कूलर की पर्याप्त व्यवस्था किया गया है।