छत्तीसगढ़राज्य

बिना चालक दल के पृथ्वी पर वापस लौटा अंतरिक्ष यान

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन महीने तक रहने के बाद बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान ने सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापस लैंडिंग कर ली है। हालांकि इस अंतरिक्ष यान में कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं है।

बोइंग कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी बोइंग के अंतरिक्ष यान के बिना चालक दल के पृथ्वी पर सफलतापूर्वक लैंड करने की पुष्टि की। नासा के मुताबिक, बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान ने स्थानीय समयानुसार शनिवार रात 12.01 बजे (भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 9.31 बजे) पर न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड बंदरगाह पर सफलतापूर्वक लैंड किया।

बोइंग के इस स्टारलाइनर एयरक्राफ्ट के पृथ्वी पर चालक दल के बिना लौटने के पीछे 24 अगस्त को नासा द्वारा लिए गए एक फैसले को बताया जा रहा है, जिसमें नासा ने फैसला लिया था कि वह भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को तकनीकी रूप से गड़बड़ इस विमान से पृथ्वी पर वापस नहीं बुलाएगी। बताया जा रहा है कि बोइंग के इस विमान में सुरक्षा मानक और कई तरह की दिक्कते आने के बाद नासा ने यह फैसला लिया था।

नासा के मुताबिक, पृथ्वी पर वापस लौटे इस मानव रहित विमान के प्रदर्शन डाटा का बोइंग और नासा दोनों एजेंसियां विश्लेषण करेंगी।

नासा की योजना एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के अंतरिक्ष विमान क्रू-9 मिशन से वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को फरवरी 2025 में वापस पृथ्वी पर लाने की है।

अपने एक सप्ताह लंबे मिशन के लिए बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष विमान ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ उड़ान भरी थी। लेकिन जैसे ही यह अंतरिक्ष यान अपने कक्षा में पहुंचने के लिए बढ़ा, तभी इस यान के कई थ्रस्टर्स (प्रणोदक) और प्रपल्शन सिस्टम में हीलियम गैस के रिसाव से कई तकनीकी खामियों का पता लगा था।

इससे पहले बोइंग कंपनी द्वारा अपने स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जिन सुरक्षा मानकों का हवाला दिया था, उसे नासा ने खारिज कर दिया।

पिछले सप्ताह नासा की एक महत्वपूर्ण रिव्यू मीटिंग में नासा के प्रशासक बिन नेल्सन ने नासा के उस फैसले के बारे में बताया था, जिसमें एजेंसी ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें अंतरिक्ष स्टेशन में ही रोककर बोइंग के स्टारलाइनर विमान को मानव रहित वापस बुलाने का फैसला किया था।

इस बीच, नासा ने घोषणा की थी कि विलियम्स और विलमोर दोनों “अंतरिक्ष स्टेशन पर सुरक्षित हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button