छत्तीसगढ़राज्य

देह व्यापार की आशंका पर स्पा सेंटरों की जांच, अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर होगी सख़्त कार्यवाही

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा जिले में संचालित स्पा सेंटरों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित ना हो इस उद्वेश्य से सभी स्पा सेंटरों में सघन जांच कार्यवाही करने निर्देशित करते हुए अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइंस निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रस्मित कौर चावला, उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक अनीता मिंज एवम अन्य पुलिस स्टाफ के साथ टीम तैयार कर जिले में एक साथ अलग अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया गया जिसमे थाना तारबहर क्षेत्र में स्थित द एलिमेंट स्पा बांसीवाल बिल्डिंग, सनराइज स्पा व्यापार विहार, खुशी स्पा नारायण प्लाज़ा एवं थाना सरकंडा क्षेत्र में स्थित ईवा स्पा में चेकिंग किया गया, जिसमे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां संचालित होना नही पाया गया है, एहतियातन स्पा संचालकों एवम कर्मचारियो को आवश्यक जानकारी देते हुए संदिग्ध कार्य में संलिप्त नही होने तथा ऐसी गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस में सूचित करने हिदायत दिया गया है। स्पा संचालकों को कर्मचारियो एवं आने वाले ग्राहकों की जानकारी रखने हिदायत दी गई । स्पा सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों के पहचान पत्र जिसमे आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि को चेक किया गया जिसमे सभी स्पा में मौजूद स्टाफ भारतीय पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button