अयोध्या कार्यक्रम को लेकर एसपी जीआरपी ने किया पुलिस चौकी जीआरपी मनकापुर का निरीक्षण…
टूटे-फूटे वस्तुओं को तथा स्टेशन की रखरखाव संबंधित सघन जानकारी हासिल करने के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की

गोंडा: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामोत्सव की तैयारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर रखते हुए एस जी आर पी गोरखपुर डॉक्टर अवधेश सिंह ने सोमवार की दोपहर मनकापुर रेलवे जंक्शन पर जी आर पी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण करते हुए महकमें के पेच कसे तथा मौके पर सिविल पुलिस तथा आर पी एफ के साथ स्टेशन परिसर का भ्रमण किया। टूटे-फूटे वस्तुओं को तथा स्टेशन की रख-रखाव संबंधित सघन जानकारी हासिल करने के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक जीआरपी अवधेश सिंह ने बताया कि अयोध्या में होने वाले रामोत्सव को लेकर 15 जनवरी से सरकार द्वारा निर्धारित समय तक पीएससी व रिजर्व पुलिस बल का मनकापुर में ठहराव किया जाएगा। जिससे मौके पर जीआरपी पुलिस प्रत्येक पहलू से निपट सके इस संबंध में भरपूर तैयारी की जा रही है।
अयोध्या कार्यक्रम को लेकर रामघाट, कटरा व मनकापुर सुरक्षा की दृष्टि से अहम है जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। स्टेशन पर किसी प्रकार से अराजक तत्वो को परखते हुए कार्यवाही भी की जाएगी। किसी जन सामान्य को समस्या उत्पन्न न हो तथा आवागमन में हर प्रकार से सुरक्षा प्राप्त हो यही हमारा ध्येय है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार मनकापुर आरके सिंह प्रभारी निरीक्षक मनकापुर कथा वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रबोद कुमार सहित स्थानीय पुलिस बल व आरपीएफ प्रभारी उदय राज जीआरपी इंस्पेक्टर जीआरपी चौकी प्रभारी मनकापुर उपस्थित रहे।