छत्तीसगढ़राज्य

एसपी ने कॉन्स्टबल से एसआई तक को आबंटित किया आवास, पात्र अधिकारी-कर्मचारी ने निकाली पर्ची

बिलासपुर। जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा आवास की कमी और आवास हेतु आवेदन को ध्यान में रखते हुए 93 अधिकारी व कर्मचारियों को आवास आबंटन हेतु सूचीबद्ध किया गया और उनके द्वारा पर्ची निकाल कर खाली और निर्मित आवास को आबंटन किया गया ।सभी के समक्ष उपस्थित होकर कर्मचारियों को बारी बारी बुला कर पर्ची निकालने बोला गया, जिसका नाम पर्ची में लिखा हुआ निकला उसको आवास आबंटन किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह आईपीएस द्वारा सभी कर्मचारी और अधिकारी को आवास आबंटन हेतु सूची तैयार कर सभी को आवास आबंटन किए । लगातार आवास हेतु आवेदन और गुज़ारिश को देखते हुए कई आवास जिसका उपयोग कर्मचारी स्वयं भी कर रहे थे या स्थानांतरण और अन्य कारण से निरस्त कर नए आबंटन सूची जारी किया गया ।सभी कर्मचारी के हित और उनकी समस्याओं का समाधान करने आवास आबंटन सभी के सामने उनके द्वारा ही निकाली गईं पर्ची से निकले नाम के अधिकारी कर्मचारी को आबंटित किया गया ।

सभी आवास का निरीक्षण समय समय पर किया जा रहा है स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति, स्वयं का आवास निर्माण करने के फलस्वरूप खाली आवास के साथ साथ आवास का सही उपयोग स्वयं न रह कर किसी अन्य को निवास करने, लंबे समय से ताला लगाकर रखने और अन्य कारणों से जो आवास उपयोग नहीं करने के कारण उनके आवास निरस्त कर जरूरत मंद कर्मचारी अधिकारी को आवास आवंटित किया गया ।

नए आवास निर्माण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है, पुराने आवास के स्थान पर नए आवास बनाने हेतु योजना बनाई जा रही है भविष्य में अधिक से अधिक अधिकारी कर्मचारी के पास आवास उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है ।

सभी अधिकारी कर्मचारी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आईपीएस द्वारा प्रोत्साहित किया गया कि सभी अपने वेतन से बचत कर स्वयं के मकान बनाने हेतु प्रयास करना चाहिए सभी के पास मूलभूत सुविधाएं मकान वाहन होनी चाहिये ताकि अपने परिवार के साथ ख़ुशी ख़ुशी और सुविधाजनक तरीके से जीवन यापन किया जा सके । जिनको विभाग द्वारा आवास आवंटन हुआ है वो भी अपना स्वयं का मकान बना ले ताकि सेवानिवृत्त होने पर परिवार के साथ सुविधाजनक सुरक्षित तरीके से निवासरत रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button