अपराधछत्तीसगढ़राज्य

प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, भारी मात्रा में सिरप बरामद

बिलासपुर। थाना कोटा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कलमीटार रेलवे अंडरब्रीज के पास दो व्यक्ति प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर अवैध बिक्री हेतु जा रहे हैं।

सूचना पर थाना कोटा एवं एसीसीयू बिलासपुर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ा गया, जिनका नाम –1. धरमदास यादव पिता थानू राम यादव उम्र 30 वर्ष साकिन नेवरा थाना कोटा जिला बिलासपुर 2. सुनील साहू पिता स्व. रामेश्वर साहू उम्र 38 वर्ष साकिन नेवरा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग) का रहना बताया जिसके तलाशी तलाशी लेने पर बरामद कुल 69 नग कफ सिरप की शीशियां, कुल मात्रा 6900 ML (6900 ग्राम), अनुमानित कीमत ₹6900 को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

पकड़े गए दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोटा में धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

01.आरोपी धरमदास यादव से सफेद रंग के थैले में रखे कुल 30 नग कफ सिरप की शीशियां (ONEREX COUGH SYRUP 100 ML) बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 3000 ML (3000 ग्राम) पाई गई।

02.आरोपी सुनील साहू से भूरे रंग के बैग में रखे कुल 39 नग कफ सिरप की शीशियां (ONEREX COUGH SYRUP 100 ML) बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 3900 ML (3900 ग्राम) पाई गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक शैलेन्द्र दिनकर, रामलाल सोनवानी,एसीसीयू बिलासपुर से प्र.आर. देवमून पुहुप, आरक्षक महादेव कुजूर, अविनाश कश्यप, तदबीर पोर्ते का विशेष योगदान रहा।

बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button