
रायगढ़। जिले के छाल थाना क्षेत्र के गंजाईपाली गांव में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक हुई बारिश से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे खड़े दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में तीन बकरियां भी झुलसकर मर गईं। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव के निवासी आकाश किंडो (19 वर्ष) और लिबुर केरकेट्टा (19 वर्ष) दोपहर करीब तीन बजे बकरियां चराने जंगल गए थे। इस दौरान मौसम अचानक बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई। दोनों युवक बारिश से बचने के लिए पास के महुआ पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास में मौजूद तीन बकरियां भी बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठीं।
घटना के बाद आसपास मौजूद अन्य चरवाहों ने शोर मचाकर गांववालों को जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी। छाल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई इस घटना से गांव में गमगीन माहौल है। मृतक दोनों युवक अपने परिवार के इकलौते सहारे थे। ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।


