
उदयपुर जिले में पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार को एक के बाद एक छह वाहनों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा गोगुंदा थाना क्षेत्र के पीर बावजी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पत्थरों से भरा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने चल रहे एक टैंकर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर की चपेट में पीछे से आ रही तीन कारें भी आ गईं, जिससे हादसा और भयावह हो गया।
दुर्घटना में एक फॉर्च्यूनर कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। टक्कर के बाद कई लोग वाहनों के नीचे फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।


