डेसिबल के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी सिंगर डॉट

द आर्चीज’ के लिए मशहूर सिंगर-अभिनेत्री डॉट. उर्फ अदिति सैगल आगामी साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘डेसिबल’ में अभिनय करेंगी। विनीत जोशी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी सिंह भी हैं। इसे विन जोस प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। ‘डेसिबल’ डॉट की पहली बड़ी फिल्म है। डॉट ने इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वह इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती हैं। डॉट ने एक बयान में कहा, ‘एक संगीतकार के रूप में साउंड मेरे लिए पहले से ही बहुत जादुई और महत्वपूर्ण है, इसलिए जब मैंने ‘डेसिबल’ के बारे में सुना, जो अतीत को उजागर करने के लिए साउंड का उपयोग करने के बारे में एक कहानी है तो मुझे कहानी कहने के तरीके के रूप में इसमें तुरंत दिलचस्पी हो गई। यह एक बेहतरीन कहानी है, जिसके लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती और दर्शकों के सामने यह फिल्म पेश करने के लिए उत्सुक हूं।’ डेसिबल साइंस फिक्शन थ्रिलर है। निर्माताओं के अनुसार, डेसिबल एक शोध वैज्ञानिक और उसके साथी की यात्रा पर आधारित है, जो डेसिबल के माध्यम से मानवीय रिश्तों की पेचीदगियों को समझते हैं। डेसिबल एक ऐसा डिवाइस है, जो अतीत से ध्वनि निकालने में सक्षम है। साइंस-फिक्शन थ्रिलर ‘डेसिबल’ के साथ डॉट बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। विनीत जोशी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डॉट सनी सिंह के साथ नजर आएंगी। डॉट ने हाल ही में पुणे में ब्रिटिश संगीतकार एड शीरन के ‘द मैथमेटिक्स टूर’ के भारत चरण का उद्घाटन किया।