चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर हैं। साल 2024 में रिकॉर्ड तेजी की वजह से चांदी ने अभी तक 32 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। जिसकी वजह से चांदी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस बार दिवाली पर भी उपभोक्ताओं ने चांदी को ही खरीदान पसंद किया। जानकारों का कहना है कि अभी साल समाप्त नहीं हुआ है उम्मीद की जा रही है कि चांदी पर रिटर्न बढ़ सकता है। ज्वेलर्स का कहना है कि इस साल चांदी की कीमतों नए रिकॉर्ड पर बनी हुई हैं।
2024 में चांदी ने अब तक दिया है 32% का रिटर्न
साल 2024 में रिकॉर्ड तेजी की वजह से चांदी ने अब तक 32 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। जिसकी वजह से चांदी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इन सब वजहों से अब चांदी के गहनों और सिक्कों पर हॉलमार्किंग की मांग ने जोर पकड़ा है। चांदी में तेजी की सबसे बड़ी वजह यह है कि चांदी की मांग अधिक है, लेकिन इसकी सप्लाई कम है। आईबीजेए राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र मेहता बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में चांदी का इस्तेमाल उद्योग में काफी तेजी से बढ़ा है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और सोलर पैनल में चांदी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से इसकी मांग में उछाल आया है। लगातार यह चौथा साल है जब चांदी की उत्पादन उसकी मांग से कम हुआ है।