
भारतीय कमोडिटी बाजार में सोमवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली। पिछले कई सत्रों से जारी रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की, जिससे कीमती धातुओं की कीमतों पर दबाव आ गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 3 प्रतिशत तक टूट गई। तेज गिरावट के चलते चांदी के भाव में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। वहीं, सोने की कीमतों ने भी चार दिनों से जारी तेजी का सिलसिला तोड़ते हुए कमजोरी दिखाई।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार हालिया तेज उछाल के बाद निवेशकों ने लाभ बुक करना शुरू किया, जिसका सीधा असर सोना-चांदी की कीमतों पर पड़ा। आने वाले सत्रों में वैश्विक संकेतों और डॉलर की चाल पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।


