विराट की पारी देख गदगद हुए सिद्धू, दिल छूने वाली बात कह डाले
विराट की पारी देख गदगद हुए सिद्धू, दिल छूने वाली बात कह डाले
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का सराहना की है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दमदार पारी खेली थी। कोहली ने 59 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए जिससे भारत 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाने में सफल रहा था। भारत ने इसके बाद लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था और दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।
‘जब जरूरत थी तब कोहली चट्टान की तरह खड़े रहे’
सिद्धू ने कहा, जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, जब करोड़ों भारतीय जीत की प्रार्थना कर रहे थे और उम्मीद कर रहे थे कि हम फाइनल में चोक नहीं करेंगे, उस वक्त कोहली चट्टान की तरह खड़े रहे। वह दूसरे छोर पर टिके रहे और जब भारत की स्थिति अच्छी नहीं थी, उस वक्त उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में जब उन्होंने 38 और 24 रन के स्कोर बनाए तब भी उन्होंने रन रेट गिरने नहीं दिया। मेरे लिए कोहली हमेशा दिग्गज के रूप में याद किए जाएंगे। एक ऐसा खिलाड़ी जो लोगों के लिए प्रेरणास्रोत्र है।