एंटरटेनमेंट
पिंक फॉर्मल में बॉसी लुक दिखा श्रद्धा कपूर का, काफी पसंद कर रहे लोग
पिंक फॉर्मल में बॉसी लुक दिखा श्रद्धा कपूर का, काफी पसंद कर रहे लोग
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बी-टाउन की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. श्रद्धा अपनी सादगी, डाउन टू अर्थ नेचर व मनमोहक मुस्कान से लाखों दिलों पर राज करती हैं. एक्टिंग के अलावा श्रद्धा कपूर अपने लुक्स के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में श्रद्धा को मुंबई के जुहू में स्पाॅट किया गया. इस दौरान उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला.
लुक की बात करें तो श्रद्धा कपूर पिंक फाॅर्मल आउटफिट में बाॅसी दिखीं. श्रद्धा ने पिंक ब्रालेट, पैंट के साथ कोट कैरी किया है. मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स श्रद्धा कपूर के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं. श्रद्धा ने इस दौरान नेकपीस, रिंग्स जैसी एक्सैसरीज पेयर की थीं. मीडिया कैमरों के सामने श्रद्धा ने स्टाइलिश अंदाज में कई पोज दिए. फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.