रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देशानुसार प्रतिदिन निरन्तर बकाया राजस्व वसूली अभियान सभी 10 ज़ोनों के राजस्व विभाग की टीमों द्वारा चलाया जा रहा है. इस क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 7 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी श्री अमरनाथ साहू के नेतृत्व में बकायादारों की दुकानों में नोटिस जारी कर बकाया नहीं देने पर सीलबंदी की कड़ी कार्यवाही स्थल पर की गयी. स्थल पर सीलबंदी की कार्यवाही के दौरान वार्ड क्रमांक 23 के डिफॉडेल इंग्लिश स्कूल ,वार्ड 25 के केसरी बाई से 148301 रूपये, अनिल कुमार से 48550 रूपये, ममता अग्रवाल से 19167 रूपये, वार्ड 38 में कीर्ति कॉन्ट्रेक्शन से 298722 रूपये, नंदकिशोर से 65000 रूपये, अग्रवाल पब्लिक स्कूल से 195472 रूपये, रामावतार अग्रवाल से 308309 रूपये, अभिजीत दास से 39639 रूपये, पवन टाटेड से 454 000 रूपये, प्रमित नियोगी से 159150 रूपये तथा वार्ड क्रमांक 39 के समता कॉलोनी में सीताराम डीडवानिया से 226823 रूपये कार्यवाही के दौरान बकाया राजस्व के रूप में प्राप्त हुए. सीलबंदी की कार्यवाही के दौरान नगर निगम जोन 7 राजस्व विभाग की टीम को बकायादारों से आज कुल 1554808 रुपए की बकाया राशि प्राप्त हुई.
Leave a Reply