शिल्पा शिरोडकर की पांच साल बाद फिल्मों में वापसी

अभिनेता सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जटाधरा’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बीते शनिवार को इसकी शूटिंग की आधिकारिक घोषणा एक मुहुर्त समारोह के दौरान की गई। हाल ही में बिग बॉस 18 से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर इस फिल्म में पांच साल बाद वापसी कर रही हैं। इन्होंने इससे पहले साल 2020 में ‘गन्स ऑफ बनारस’ में काम किया था।
दिव्य आशीर्वाद के साथ जटाधरा की यात्रा शुरू
इस मुहुर्त समारोह के दौरान निर्देशक हरीश शंकर, पुष्पा 2: द रूल के निर्माता रवि शंकर, निर्देशक वेंकी अटलूरी और मोहना कृष्णा इंद्रगांती, अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर सहित नामी हस्तियां मौजूद रहीं। इन सबने एक ताली के साथ फिल्म की ऑफिशियल शूटिंग की शुरूआत का औपचारिक घोषणा की। सुधीर बाबू ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें सब एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में सुधीर बाबू लिखते हैं कि दिव्य आशीर्वाद के साथ ‘जटाधरा’ की यात्रा शुरू करते है। साथ ही टीम के प्यार, समर्थन और ऊर्जा के लिए धन्यवाद देते हैं।