फिल्म कबीर सिंह से चर्चा में आईं निकिता दत्ता जल्द ही ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन’ में नजर आने वाली हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक अभिनेत्री ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद निकिता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेट की तस्वीरें साझा कीं।
निकिता दत्ता ने साझा कीं तस्वीरें
इन फोटोज में वे निर्माता ममता आनंद और निर्देशक के साथ सह-कलाकार कुणाल कपूर और सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं। पोस्ट की गई एक तस्वीर में सैफ को टोपी, भूरे रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहने देखा जा सकता है, जबकि निकिता काली ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाते हुए पूरी टीम के साथ दल की एक समूह तस्वीर भी पोस्ट की।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
‘ज्वेल थीफ: द रेड सन’ का निर्माण सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद अपने बैनर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के तहत कर रहे हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल कर रहे हैं। फिल्म की कहानी कथित तौर पर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के पात्रों के बीच एक मनोरंजक लड़ाई के आसपास केंद्रित होगी। रॉबी के साथ सैफ की यह पहली फिल्म है। इस प्रोजेक्ट के लिए सैफ और सिद्धार्थ कई वर्षों के बाद एक साथ आए हैं। सैफ इससे पहले सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘सलाम नमस्ते’ और ‘ता रा रम पम’ में काम कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ‘ज्वेल थीफ- द रेड सन चैप्टर’ सीधा ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।