रैंप पर बिगड़ा बैलेंस और उप्स मोमेंट की शिकार, जानें कौन है वो एक्ट्रेस
अभिनेत्री सना सुल्तान को आखिरी बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर प्रतियोगी देखा गया था। सना ने कुछ वक्त पहले ही शादी रचाई है। वहीं, बीते दिन अभिनेत्री नागपुर के एक कार्यक्रम में रैंप वॉक का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस दौरान वह उप्स मोमेंट की शिकार हो गईं। वॉक करते हुए सना का बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गईं। घटना का एक वीडियो सामने आते ही ऑनलाइन वायरल हो गया है।
उप्स मोमेंट की शिकार हुईं सना
हालांकि, उप्स मोमेंट सना के जज्बे को नहीं तोड़ सका। अभिनेत्री ने इसे संबोधित करने के लिए शनिवार को अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इसे अपना अब तक का सबसे अच्छा रैंप वॉक भी बताया। वायरल वीडियो में सना को भारी रंग-बिरंगे लहंगे में रैंप पर थिरकते हुए देखा जा सकता है और तभी वह लड़खड़ा गईं और अपना संतुलन खो बैठीं और रैंप के ठीक बीच में गिर गईं। हालांकि, वह तुरंत संभल गईं, खड़ी हुईं और अपना रैंप वॉक पूरा किया। वहीं भीड़ ने उनका उत्साहवर्धन किया।
अभिनेत्री ने खुद साझा किया वीडियो
सना ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘आह! यह रैंप वॉक अब तक का सबसे अच्छा रहा है। ओह नो पल से लेकर ओह हां, चलो चलते हैं वाली मानसिकता में आए तेजी से बदलाव तक, सब नजरिए का खेल है। इसका मुझे एहसास हुआ। चाहे लाइफ हो या फिर रैम्प, गिरने का मतलब असफल होना नहीं है। गिरने के बाद आप कैसे उठते हो, वो आपकी ताकत को बयां करता है।’
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने हौसला बढ़ाने और उठकर चलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भीड़ को भी धन्यवाद दिया। सना सुल्तान का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्लिप पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वायरल होने की घटिया तकनीक।’ दूसरे ने लिखा, ‘जो बाद में कमबैक किया वह कमाल का था।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘आला हो गया।’