श्रीनगर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में साफ आसमान के चलते मंगलवार को न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई। श्रीनगर शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे कश्मीर घाटी में भीषण ठंड का असर और बढ़ गया। ठंड बढ़ने के कारण लोगों को सुबह-शाम घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ा।
वहीं जम्मू शहर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़क यातायात के साथ-साथ हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा। कई इलाकों में ट्रैफिक धीमा हो गया और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
श्रीनगर में सुबह के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बहुत कम लोग घरों से बाहर निकले। पहाड़ों की चोटियों से घाटी की ओर चल रही तेज और ठंडी हवाओं ने ठंड का अहसास और बढ़ा दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते में भारी बर्फबारी की कोई खास संभावना नहीं है, ऐसे में घाटी में ठंड का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।


