Hindi newsअपराधकैरियरछत्तीसगढ़राज्यविविधशिक्षा

इंग्लिश कोर की जगह लिखा इंग्लिश इलेक्टिव, शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने गलती मानने से किया इंकार

महासमुंद: बागबहरा ब्लॉक के प्रतिभा पब्लिक स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते 12वीं के विद्यार्थियों का भविष्य खिलवाड़ हो रहा है। स्कूल में विज्ञान संकाय से 12 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। जिसकी परीक्षा होनी है, बच्चों ने सालभर “इंग्लिश कोर” की पढाई की और जब परीक्षा देने का समय आया तो प्रवेश पत्र मे “इंग्लिश इलेक्टिव” लिखा आया है।

School management refuses to accept mistake after complaint written 'English elective' instead of English core.
School management refuses to accept mistake after complaint written ‘English elective’ instead of English core.

मामले की शिकायत छात्र-छात्राओं ने जब स्कूल प्रबंधन से की तो प्रबंधन ने अपनी गलती मानने से इंकार करते हुए बच्चों को इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा देने की बात कही। छात्रा रुपाली खांडे का कहना है कि हमने सालभर जब इंग्लिश कोर की पढ़ाई की है तो इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे। दोनों विषयो की किताबे अलग-अलग हैं, ऐसे मे इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे।

छात्रा ने कहा कि अगर सब्जेक्ट चेंज नहीं हुआ तो हम लोग फेल हो जाएंगे। अब पालक और बच्चे दोनों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कलेक्टर का कहना है कि पालक और बच्चों से शिकायत मिली है, एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर सीबीएसई बोर्ड से भी संपर्क कर उसे सुधरवाने का प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button