
मुंबई। टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल की थी। हालांकि, उन्हें दुनियाभर में खास पहचान साढ़े तीन घंटे लंबी फिल्म ‘धुरंधर’ से मिली। फिल्म में भले ही उनका किरदार छोटा था, लेकिन सौम्या की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।
‘धुरंधर’ का वह सीन, जिसमें सौम्या ने रहमान डकैत को थप्पड़ मारा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। फैंस ने उनकी बेबाक अदायगी और सशक्त स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ की, जिससे सौम्या एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं।
‘धुरंधर’ की सफलता के बाद सौम्या टंडन के करियर को नई उड़ान मिली है। उन्हें अब मशहूर फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म ‘ये प्रेम मोल लिया’ में कास्ट किया गया है। यह फिल्म बड़जात्या की रोमांटिक जॉनर में वापसी मानी जा रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सौम्या टंडन अब इन सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।


