टेक - ऑटोतकनीकी

AI फीचर्स से लैस सैमसंग का नया टीवी लॉन्च

AI फीचर्स से लैस सैमसंग का नया टीवी लॉन्च

Samsung ने उसके नए टीवी भारत में लॉन्‍च कर दिए हैं. ये Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV हैं. सैमसंग का कहना है कि नए टीवी में कई एआई-इंटीग्रेटेड फीचर्स मिलते हैं. इन्‍हें 55 इंच से लेकर 98 इंच साइज में खरीदा जा सकता है. Samsung Neo QLED 8K सबसे प्रीमियम टीवी है, जो NQ8 AI Gen 3 से पैक है. इस प्रोसेसर के जरिए टीवी में शानदार विजुअल्‍स उभरते हैं. Neo QLED मॉडल्‍स में सैमसंग की मोशन एक्‍सीलरेटर टेक्‍नॉलजी यूज हुई है, जो गेमिंग को बेहतर बनाती है.

30 अप्रैल तक ऑर्डर करने पर 80 हजार तक का साउंडबार फ्री
सैमसंग की Neo QLED 8K रेंज की कीमत 3,19,990 रुपए से शुरू होती है, Neo QLED 4K रेंज की कीमत 1,39,990 रुपए से और OLED रेंज की कीमत 1,64,990 रुपए से शुरू होती है. ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं. कंपनी इन्हें प्री-ऑर्डर करने पर मॉडल के आधार पर 20% तक का कैशबैक, 79,990 रुपए तक का फ्री साउंडबार, 59,990 रुपए का फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर, 29,990 रुपए का एक म्यूजिक फ्रेम दे रही है. इंट्रोडक्ट्री प्राइस और ऑफर 30 अप्रैल तक उपलब्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button