अम्बिकापुर। दीपावली को देखते हुए नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री की आशंका से खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।
मिलावट की आशंका के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर आर देवांगन एवं प्रशान्त कुमार तिवारी तथा खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा गत दिवस मेसर्स स्वास्तिक बंगाल स्वीट्स एण्ड नमकीन से पेड़ा, मेसर्स शंकर भोजनालय सीतापुर से खोवा, मेसर्स सिंह स्वीट्स बिलासपुर चौक अंबिकापुर से बेसन लड्डू, मेसर्स छप्पन भोग स्वीट्स अंबेडकर चौक अंबिकापुर से लड्डू, मेसर्स श्रीराम भण्डार देवीगंज रोड अंबिकापुर से खोवा जलेबी, मेसर्स पाण्डेय डेयरी चांदनी चौक अंबिकापुर से चमचम मिठाई का नमूना संकलित किया गया है। संकलित कर परीक्षण/विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है।