
रायपुर। रायपुर के सेलम इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “पीएसआरएआर राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
विद्यालय को यह गौरवपूर्ण सम्मान प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रुपिका लॉरेंस के अनुशासित नेतृत्व, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। इस दौरान वे पारिवारिक यात्रा पर थीं, लेकिन उनकी ओर से प्रतिनिधि के.के. सिंह और जितेश श्रीवास ने सम्मान ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक धर्मलाल कौशिक सहित कई अतिथियों ने मंच से सेलम स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसे शिक्षक और प्राचार्य ही किसी संस्थान की असली पहचान बनाते हैं।”
सम्मान प्राप्ति के बाद श्रीमती लॉरेंस ने कहा “यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हमारे हर शिक्षक, छात्र और अभिभावक की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। यह हम सबके लिए प्रेरणा है कि हम शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।”
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शुभा शुभलता मिश्रा ने किया, जिन्होंने पीएसआरएआर के समन्वयक के रूप में स्कूल को सम्मानित भी किया।