सायरा बानो ने दिलीप कुमार संग सगाई की सालगिरह पर शेयर की अनमोल यादें, लिखा भावुक पोस्ट

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा सायरा बानो भले ही फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह आज भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। खासकर अपने दिवंगत पति **दिलीप कुमार** से जुड़ी यादें वह अक्सर साझा करती रहती हैं।
हाल ही में सायरा बानो ने 2 अक्टूबर, 1966 को हुई अपनी और दिलीप कुमार की सगाई की सालगिरह पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिलीप साहब के साथ कई ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक फोटोज साझा कीं, जिनमें दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
फोटोज के साथ सायरा बानो ने कैप्शन में लिखा:
2 अक्तूबर, 1966 को हमारी सगाई हुई थी और तब से मेरा दिल सिर्फ दिलीप कुमार के लिए ही धड़कता है।”
उनके इस पोस्ट ने फैंस के दिलों को छू लिया और कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं।
सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे आइकोनिक जोड़ियों में से एक रही है। आज भी उनके रिश्ते की मिसाल दी जाती है।