Breaking Newsअपराधखेलदेशविदेश
SA20 2024: वेस्टइंडीज क्रिकेटर के साथ हुई लूटपाट, बैग और फोन छीनकर हुए फरार…
देश विदेश: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर फैबियन एलन की कनपटी पर बंदूक रखकर कुछ बदमाशों ने लूटपाट कर ली। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय एलन को जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल के बाहर निशाना बनाया गया। जहां गुंडों ने उन्हें घेर लिया और उनका फोन, बैग और अन्य निजी सामान छीन लिया।घटना के बाद से यह क्रिकेटर सदमे में है।
बताया जा रहा है की, इस घटना के दौरान एलन को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, अभी तक इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। लुटेरों का अभी तक कोई पता नहीं चला है और खिलाड़ी से भी संपर्क नहीं हो पाया है। यह SA20 लीग के दूसरे सीजन में दूसरी बार है जब खिलाड़ियों के साथ सुरक्षा से जुड़ी कोई घटना हुई है। इस घटना के बाद साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।