रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार ,अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त डॉक्टर आर. के. डोंगरे एवं जोन 4 जोन कमिश्नर राकेष शर्मा के निर्देशानुसार जोन सहायक राजस्व अधिकारी मानकू राम धीवर की उपस्थिति में नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग ने पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में नगर निगम के एक बड़े बकायेदार बकाया राशि 593615 रुपए, पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 में 2 बडे बकायेदारों बकाया कुल राषि 3412433 रू. को 3 दिवस की अंतिम सूचना दी गयी है। 3 दिवस में भुगतान नहीं करने पर तालाबंदी की कार्यवाही की जाएगी।
आज नगर निगम जोन 4 राजस्व विभाग द्वारा जोन के तहत वार्ड क्रमांक 57 के क्षेत्र में एसबीआई जोनल आॅफिस प्रबंधन से सनहाल का 1638994 रू. का पूर्ण भुगतान चेक के माध्यम से प्राप्त हुआ। नगर निगम रायपुर के सभी बड़े बकायादारों पर सम्पूर्ण बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
Leave a Reply