गणतंत्र दिवस: राजधानी के हवाई क्षेत्र में 19 से 29 जनवरी तक रहेगी पाबंदी…
हवाई अड्डे के संचालन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विशेष विमानों को 19 जनवरी से 25 जनवरी के बीच 10 बजे से 1:15 मिनट के बीच उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की तैयारियों और समारोह के मद्देनजर दिल्ली के हवाई क्षेत्र में 19 जनवरी से प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, यह प्रतिबंध 29 जनवरी तक लागू रहेंगे। हवाई अड्डे के संचालन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विशेष विमानों को 19 जनवरी से 25 जनवरी के बीच 10 बजे से 1:15 मिनट के बीच उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भारतीय विमान परिचालन से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। यह पाबंदी 26 से 29 जनवरी के बीच सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगी।
आमतौर पर विमान परिचालन से जुड़े कर्मचारियों को आवश्यक सूचना दी जाती है। अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिबंध का असर विमान कंपनियों की नियमित उड़ानों पर नहीं पड़ेगा। इसका असर वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना के हेलीकॉप्टर के परिचालन पर भी नहीं होगा। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के सरकारी विमान/हेलीकॉप्टर भी इस पाबंदी से बाहर रहेंगे।