रायपुर। ये तस्वीर सुखद अहसास कराती है क्योंकिं स्कूल में हर बारिश को पानी भर जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. कक्षा दसवीं की छात्रा वंदना पटेल और कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हिना बघेल, लिसा यादव बताती है कि पहले हमारे स्कूल का प्रांगण किचड़ से भरा होता था लेकिन अब यहाँ पेवर ब्लॉक बिछ जाने से व्यवस्थित हो गया है। यहाँ हम कक्षा के बाद खेल कूद कर लेते हैं और पूरे प्रांगण में बिना किसी अवरोध के घूम सकते हैं। ये बच्चे हैं संत कंवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कटोरा तालाब के जहाँ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर शाला जीर्णोंधार का कार्य पूर्ण हुआ हैं। गौरतलब है जिले में शाला भवनों का जीर्णोंधार का कार्य तेजी से हुआ है। जो शाला भवन जर्जर थे। उनमें सुधार कार्य किया गया है। साथ ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्ष भी बनाए गए है। इन कक्षों में बच्चों की कक्षाएं लग रही है और पहले से अधिक सुविधाजनक है। कहीं पर लाईब्रेरी बनी है तो कहीं पर लैब तो कहीं पर शिक्षकों के बैठने के लिए कमरे।
गौरतलब है जिले में 298 स्कूलों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है और 76 में कार्य प्रगति पर हैं। कटोरा तालाब स्थित संत कंवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहाँ वर्षो पहले से प्रांगण से बारिश के मौसम जल निकासी की समस्या थी। जिससे किचड़ निर्मित हो जाते थे आज यहाँ पेवर ब्लॉक बिछ गया है वही प्रांगण में मंच और शेड का भी निर्माण किया गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा आवश्यकता बताए जाने पर एक हॉल बनाया गया है जिसमें समय-समय पर सेमिनार आयोजित किया जाता है, वही एक हाल में लाइब्रेरी का बनाया गया है। जहाँ बच्चे अपने निर्धारित समय में पुस्तक प्राप्त कर अध्ययन करते हैं।
प्राचार्य एन. पी. ख़ान बताती है कि पहले स्कूल में सेमिनार हॉल नहीं होने से हम सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर अतिरिक्त गतिविधि कराने में असुविधा होती थी अब जीर्णोधार के बाद नए कक्ष मिल गए हैं। साथ ही नए हाल में लाईब्रेरी भी प्रारंभ हो चुकी है।
Leave a Reply