
क्रिसमस और नए साल–2026 के मद्देनज़र नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को देखते हुए गुवाहाटी–सैरंग (मिजोरम), डिब्रूगढ़–लखनऊ और नई दिल्ली–कामाख्या रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि गुवाहाटी–सैरंग–गुवाहाटी, डिब्रूगढ़–लखनऊ–डिब्रूगढ़ और नई दिल्ली–कामाख्या–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने और यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं।


