दिल्लीराज्य

दिल्ली में 12 इलाकों में रेड अलर्ट, 22 में ऑरेंज जोन, एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बुधवार सुबह 6 बजे तक राजधानी के 12 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रेड अलर्ट स्तर पर दर्ज किया गया, जबकि 22 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट वाले क्षेत्रों में AQI 300 से 400 के बीच पाया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, वहीं ऑरेंज श्रेणी वाले इलाकों में AQI 200 से 300 के बीच रहा, जिसे ‘खराब’ वायु गुणवत्ता माना जाता है।

बढ़ते प्रदूषण का असर अब लोगों की सेहत पर भी दिखने लगा है। शहर के कई हिस्सों में लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी, गले में जलन, आंखों में खुजली और पानी आने, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याओं की शिकायतें मिल रही हैं।

बुधवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल AQI 275 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। राजधानी के ऊपर धुंध, कोहरा और प्रदूषण की परत ने आसमान को ढक लिया है, जिससे आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता और गिरने की आशंका जताई जा रही है।

एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डेटा के अनुसार, रेड जोन में आने वाले इलाकों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, जबकि ऑरेंज जोन वाले क्षेत्रों में भी हवा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button