नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट

राजधानी दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई इलाकों में जोरदार बरसात के आसार हैं। ऐसे में लोगों से घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। बेहद जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलिए। यही नहीं मौसम की स्थिति को देखते हुए खिड़की और दरवाजों को बंद रखने की सलाह भी आईएमडी ने दी है। भारी बारिश के मद्देनजर दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। वहीं जो लोग ऑफिस के लिए निकल रहे हैं उन्हें जगह-जगह जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

गुरुग्राम की ओर जा रहे तो फंस सकते हैं!
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, अंधेरिया मोड़ से गुरुग्राम की ओर जाने वाले एमजी रोड पर यातायात प्रभावित हो सकता है। इस रूट पर एक ट्रक खराब हो गया है। अंधेरिया मोड़ और सीडीआर चौक के बीच एचटीवी के खराब होने के कारण अंधेरिया मोड़ से गुरुग्राम की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो सकता है। अगर यात्री इस रूट पर जाने की सोच रहें तो अपनी यात्रा की प्लानिंग उसी के अनुसार बना सकते हैं।

मुंडका की ओर जाने से बचने की सलाह
भारी बारिश की वजह से रोहतक रोड पर नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है। मुंडका में सड़क पर भारी जलभराव और गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इस रूट पर खास सावधानी बरतने की अपील की है। ट्रैफिक एडवाइजरी में लोगों से मुंडका की तरफ जाने से बचने की सलाह दी गई है। इसकी जगह वैकल्पिक रूट अपनाने की बात ट्रैफिक पुलिस ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button