एंटरटेनमेंट

रश्मिका मंदाना को पहली फिल्म से मिला नेशनल क्रस का टैग, आज मना रही पहला जन्मदिन

5 अप्रैल 2025 को भारतीय सिनेमा की चमकती सितारा रश्मिका मंदाना अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। कर्नाटक के एक छोटे से शहर विराजपेट से निकलकर साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बनाने वाली रश्मिका आज न सिर्फ दक्षिण भारत की सुपरस्टार हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर के उस शानदार सफर पर, जहां साउथ से बॉलीवुड तक पहुंचते हुए उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स को भी अपनी अदाकारी से बड़ा बना दिया और बड़े सितारों के साथ काम करते हुए देशभर में लोकप्रियता हासिल की। रश्मिका ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से की थी। यह फिल्म न सिर्फ उनकी डेब्यू फिल्म थी, बल्कि उनकी जिंदगी का एक अहम मोड़ भी बनी। इस फिल्म में उनके को-स्टार रक्षित शेट्टी के साथ उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और 3 जुलाई 2017 को रश्मिका के गृहनगर विराजपेट में एक निजी समारोह में दोनों ने सगाई कर ली। उस वक्त रश्मिका सिर्फ 21 साल की थीं, जबकि रक्षित 34 साल के थे। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और फैंस ने इस जोड़ी को खूब प्यार दिया। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। सितंबर 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से सगाई तोड़ दी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि रश्मिका का करियर पर फोकस करना भी इस टूटन की वजह बना। इस ब्रेकअप के बाद रश्मिका को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने काम पर ध्यान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button