मनोरंजन

रश्मिका और विजय के रिश्ते सुर्खियों में, वीडियो में दिखी अंगूठी

साउथ और बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से चल रही अफवाहों के बीच अब उनके सगाई की खबर आग की तह फैल गई। हैदराबाद में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 3 अक्टूबर को हुई इस सगाई की झलक तो अब तक फैंस को देखने को नहीं मिली है लेकिन अब विजय के बाद रश्मिका के हाथों की अंगूठी ने भी सभी का ध्यान खींच लिया है।

वीडियो में दिखी अंगूठी
रश्मिका ने हाल ही में अपने पेट डॉग ऑरा के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया। वीडियो तो मजेदार था, लेकिन फैंस की नजर सबसे पहले पड़ी उनके हाथ में चमकती डायमंड रिंग पर। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, ‘ओएमजी! वो रिंग तो लाजवाब है!’ तो किसी ने कहा, ‘फाइनली हमने रिंग देख ही ली। वीडियो के जरिए भले ही रश्मिका ने सीधे कुछ न कहा हो, लेकिन उनकी मुस्कान और उस रिंग ने सबकुछ बयान कर दिया। वहीं, विजय देवरकोंडा को भी कुछ दिनों पहले पहली बार अपनी उंगली में रिंग पहने देखा गया, जिससे फैंस के बीच शादी की खबरों को और हवा मिल गई।

सात साल पुराना रिश्ता
रश्मिका और विजय की मुलाकात पहली बार फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म की सफलता ने न सिर्फ दोनों के करियर को ऊंचाई दी, बल्कि उनके बीच गहरी दोस्ती की शुरुआत भी की। इसके बाद डियर कॉमरेड में उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया। तब से लेकर अब तक दोनों को कई बार साथ देखा गया, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने रिश्ते को “अच्छी दोस्ती” बताया। ब करीब सात साल बाद, इस दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं, जिसकी तैयारियां हैदराबाद और बैंगलोर में ज़ोरों पर हैं।

दोनों का करियर फ्रंट
सगाई की खबरों के बीच दोनों अपने-अपने करियर पर भी फोकस कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना, परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे। मुंनज्या फेम आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

वहीं विजय देवरकोंडा हाल ही में अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म किंगडम में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय फिलहाल अपनी अगली स्पाई-ड्रामा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button