दिल्लीराज्य

आतंकवादियों और मददगारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो मंजिला मकान को सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार सुबह बांदीपोरा की नाज कॉलोनी में आतंकी जमील अहमद शीर गोजरी पुत्र अब्दुल अहद शीर गोजरी के दो मंजिला मकान को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जमील 2016 से सक्रिय है। उधर, वंडिना, जैनापोरा निवासी आतंकी अदनान शफी का भी घर ध्वस्त कर दिया गया है। वह एक साल पहले आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था।

इससे पहले सात आतंकियों के घर किए गए जमींदोज
इससे पहले, सुरक्षाबलों ने दहशतगर्द संगठन लश्कर-ए-ताइबा के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे समेत पांच और आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए। दो दिन में सात आतंकियों व उनके मददगारों के घर जमींदोज हो चुके हैं। उधर, एनआईए की एक टीम पहले से पहलगाम में मौजूद है। अब एजेंसी स्थानीय पुलिस से केस डायरी और एफआईआर लेकर औपचारिक मुकदमा दर्ज करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button