सिनेमाघरों में लौटीं रणबीर की सुपरहिट पुरानी फिल्में
सिनेमाघरों में लौटीं रणबीर की सुपरहिट पुरानी फिल्में
चिलचिलाती धूप और बदन को पसीना पसीना कर देने वाली गर्मी में युवाओं का एक झुंड मुंबई में अंधेरी पश्चिम के एक पीवीआर सिनेमा के सामने गुणा भाग में जुटा है। सबको मिलकर फिल्म देखनी है और सब अपने हिस्से की रकम जोड़कर ‘मनी पूल’ बना रहे हैं। उत्सुकतावश पूछने पर पता चला कि ये सब कोई नई फिल्म देखने यहां नहीं जुटे हैं। ये सब देखने जा रहे हैं अभिनेता रणबीर कपूर की 13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकस्टार’। जी हां, हिंदी सिनेमा का वो दौर फिर से लौट आया है जब अखबारों में ‘जनता की बेहद मांग पर, घटी दरों पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में’ जैसे विज्ञापन खूब छपा करते थे।
इस बारे में तहकीकात करने पर पता चला कि रणबीर कपूर की साल 2011 में रिलीज फिल्म ‘रॉकस्टार’ के शोज से सिनेमाघरों की खूब अच्छी कमाई हो रही है। उनकी बीते साल ही रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ भी सिनेमाघरों में लौट आई है। इन दोनों फिल्मों की सप्ताहांत की कमाई हाल के दिनों में रिलीज हुई चंद हिंदी फिल्मों से भी बेहतर बताई जा रही है। और, सिर्फ रणबीर कपूर की ही नहीं ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की सुपरहिट फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ भी इन दिनों सिनेमाघरों में धड़ल्ले से चल रही है।