पिछले कुछ दिनों से रणबीर कपूर की नई कार बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘एनिमल’ स्टार की इस कार की कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर आज रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी कार की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी नई कार बेंटले कॉन्टिनेंटल की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। पिछली रात अभिनेता अपनी पत्नी आलिया संग घर से बाहर निकले। रणबीर को देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया।
रणबीर कपूर देर रात यूं पैपराजी को कार के सामने देख कर थोड़े परेशान नजर आए। उन्होंने झुंझालते हुए कैमरा की तरफ देखा और इशारों में पूछा कि क्या टाइम हो रहा है। सोशल मीडिया रणबीर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
रणबीर कपूर की वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर कई यूजर्स अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘रणबीर का व्यवहार बिल्कुल सही था। इस तरह से कार के सामने आने से कोई दुर्घटना भी घट सकती थी।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अरे इन्हें थोड़ी जगह तो दो निकलने के लिए।’